Pathalgadda (Chatra) : चतरा के पत्थलगड्डा थाना अंतर्गत बरवाडीह गांव की 24 वर्षीय महिला जबीना खातून की हत्या का आरोप उसके पति मो. वसीम पर लगाया गया है. शव को उसके मायकेवालों ने अपने घर लाया. ग्रामीणों के अनुसार पांच साल पहले जबीना की शादी कान्हाचट्टी प्रखंड के कोल्हैया गांव में मो. वसीम से हुई थी. बरवाडीह गांव का ही मनचला युवक मो. वसीम पिता : मो. नसीर ने पत्नी को छोड़ दूसरी विवाहिता को प्रेम जाल में फंसा लिया. विवाहिता को उसकी ससुराल छुड़वा दिया और मो. वसीम दोनों परिवार की सहमति से उससे शादी रचा ली. वह दो बच्चों और पत्नी के साथ छत्तीसगढ़ में रह रहा था. इधर जबीना के मायकेवालों ने बताया कि मो. वसीम और जबीना खातून पिता : मो. रहमान के बीच जबीना को छोड़ दूसरी शादी को ले कर अनबन चल रही थी. इसी बीच गुरुवार को 25 वर्षीय जबीना की हत्या कर दी गई. उसके बाद मो वसीम ने छत्तीसगढ़ थाने में सरेंडर कर दिया. इसे भी पढ़ें :
चांडिल">https://lagatar.in/chandil-tribute-paid-on-the-martyrdom-day-of-birsa-munda-the-great-hero-of-ulgulan/">चांडिल
: उलगुलान के महानायक बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/ggg-2.jpg"
alt="" width="600" height="360" />
आरोपी के घर पर तोड़फोड़, छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
विवाहिता की हत्या के बाद पूरे गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने वसीम के घर में तोड़-फोड़ कर दी. सूचना पाकर पत्थलगड्डा थाना प्रभारी सुनील सिंह दल बल के साथ आकर दोनों के परिजनों को समझा-बुझाकर सभी को शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा. बताया गया कि इस दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस ने मो. वसीम को जेल भेज दिया है. इसे भी पढ़ें :
चांडिल">https://lagatar.in/chandil-grateful-people-paid-homage-to-dharti-aba/">चांडिल
: धरती आबा को कृतज्ञ लोगों ने अर्पित की श्रद्धा सुमन [wpse_comments_template]